Surprise Me!

Assam के Dibrugarh के निवासी ने बेकार Plastic की Bottles से बनाई अजब-गजब Boat

2024-06-01 8 Dailymotion

असम के डिब्रूगढ़ के निवासी बुमानी ने बेकार प्लास्टिक की बोतलों से बनी नाव बनाई है I डिब्रूगढ़ के निवासी बुमानी ने बेकार प्लास्टिक की बोतलों से बनी नाव में गुवाहाटी से ब्रह्मपुत्र नदी की साहसिक यात्रा करेंगे I अपनी यात्रा के दौरान वह विशाल ब्रह्मपुत्र नदी में फेंकी गई प्लास्टिक की बोतलों और अन्य प्लास्टिक कचरे को उठाकर गुवाहाटी ले जाने का भी प्रयास करेंगे। बुमानी उर्फ धीरज बिकास गोगोई ने इस साहसिक यात्रा के साथ प्रदूषण मुक्त ब्रह्मपुत्र के लिए जागरूकता संदेश भेजने के लिए "प्लास्टिक मुक्त ब्रह्मपुत्र" की थीम ली है। 28 फीट लंबी, 5 फीट चौड़ी नाव 3,300 बेकार प्लास्टिक बोतलों से बनाई गई है और 1 जून से डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी के लिए यात्रा शुरू कर दी है. इससे पहले, बुमानी ने प्लास्टिक की बोतल वाली नावों में ब्रह्मपुत्र को पार किया था और माजुली, दिहिंगमुख, चंकपारा और अन्य स्थानों की यात्रा की थी। बुमानी ने बताया की वो ब्रह्मपुत्र को वो अपना घर जैसा समझते हैं और अपने घर को जैसे हर व्यक्ति साफ सुथरा रखते हैं उसी तरह वो ब्रह्मपुत्र नदी को भी 2021 से साफ करने की कोशिश में लगे हुए हैं I <br /><br />#WastePlasticBottles #DibrugarhinAssam #Assam #BrahmaputraRiver #Bumani #DhirajBikashGogoi #PlasticFreeBrahmaputra #PlasticBottlesBoat #AdventureJourney #AwarenessMessage #PollutionFreeBrahmaputra

Buy Now on CodeCanyon