Surprise Me!

IANS से बातचीत में बोले Prayagraj के नाविक गोलू निषाद, ‘देश के लिए मोदी का आना जरूरी है’

2024-06-02 17 Dailymotion

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने में अब 48 घंटों से भी कम का वक्त बचा है। 4 जून को साफ हो जाएगा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी या इंडी अलायंस कोई उलटफेर कर पाएगा। नतीजों से पहले यूपी के प्रयागराज में संगम के नाविकों ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इन नाविकों की भविष्यवाणी कई बार सटीक साबित हुई है। 1 जून को सामने आए एग्जिट पोल के बाद मल्लाहों ने भी अपना एग्जिट पोल सामने रखा। नाविक गोलू निषाद ने आईएएनएस से कहा कि मैं चाहता हूं कि वह फिर से सत्ता में आएं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हर परियोजना समय पर पूरी हो रही है।<br /><br />#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #Prayagraj #Boatman #PMNarendraModi #ModiGovernment #INDIAlliance

Buy Now on CodeCanyon