Surprise Me!

Exit Poll के अनुमानित नतीजों पर बोले Sanjay Raut, ‘ये सिर्फ एक धंधा है, जुआ है’

2024-06-02 0 Dailymotion

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले 1 जून को चुनाव का अंतिम चरण खत्म होने के बाद सामने आए ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया गया। एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि यह आंकड़े हमारे पीएम जो साधना तपस्या कर रहे थे 12 कैमरा लगाकर उस कैमरे से आया हुआ आंकड़ा है। ये एग्जिट और ओपिनियन पोल कॉरपोरेट का खेल है। पैसा फेंको तमाशा देखो, जो आंकड़ा चाहिए आप निकाल सकते हैं। किसी भी हालत में इंडी अलायंस 295 से 310 सीटों को जीतकर सरकार बनाने जा रहा है।<br /><br />#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #PMNarendraModi #ModiGovernment #INDIAlliance #SanjayRaut<br />

Buy Now on CodeCanyon