Surprise Me!

Delhi AIIMS के कर्मचारियों को जल्द मिलेगी Day Care की सौगात, इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

2024-06-03 15 Dailymotion

दिल्ली का एम्स अस्पताल अपनी विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए जाना जाता है। नई सुविधाओं को शुरू करने की कड़ी में अब एम्स प्रशासन अपने स्टाफ और रिटायर्ड स्टाफ के लिए डे केयर की सुविधा शुरू करने जा रही है। इस डे केयर में एंडोस्कोपी डायलसीस कीमोथेरेपी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए एम्स ने मस्जिद मोठ स्थित नेशनल सेंटर फोर एजिंग में डे केयर तैयार करा रही है, जो 31 जुलाई से शुरू हो जाएगा, इस डे केयर के शुरू होने से एम्स के रिटायर्ड स्टाफ को काफी सुविधा मिलेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एम्स के मीडिया सेल की प्रमुख प्रोफेसर डॉ रीमा दादा ने कहा कि ये फैसिलिटी हमारे कार्यरत और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए है। यहां कीमोथेरेपी, एन्डोस्कोपी और डायलासिस की सुविधा वहां पर मिलेगी जो सुबह 8 बजे से रात को 8 बजे तक लगातार चलेगी।<br /><br />#Delhi #AIIMS #DelhiAIIMS #NationalCentreforAgeing #DayCareCentre #Dialysis #Chemotherapy #Endoscopy

Buy Now on CodeCanyon