Surprise Me!

Delhi में बढ़ रही Heat Strock के मरीजों की संख्या, LJP अस्पताल में 1 की मौत

2024-06-03 110 Dailymotion

जानलेवा भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में हीट स्ट्रोक की वजह से अस्पतालों में बेहोशी की हालत में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों से हीट वेव की वजह से दिल्ली में 26 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें इलाज के दौरान चार मरीजों की मौत हो गई। बीते शनिवार को भी दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में हीट स्ट्रोक की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने सुरेश कुमार ने बताया कि उनके अस्पताल में भी हीट स्ट्रोक का शिकार एक मरीज आया था। जिसे बचाया नहीं जा सका। उनका कहना है कि हीट वेव को देखते हुए बेहोशी की हालत में आने वाले मरीजों के लिए 5 बेड की अलग से व्यवस्था की है।<br /><br />#Delhi #LoknayakJaiprakashHospital #LJPHospital #DelhiHeatwave #HeatStrock #LJPHospitalDoctor<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon