Surprise Me!

Congress को मिल रही बढ़त पर Ragini Nayak ने कहा, ‘अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे’

2024-06-04 14 Dailymotion

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा अब ऊंट पहाड़ के नीचे आया है और कही न कही तानाशाही की राजनीति नरेंद्र मोदी के 10 साल के राजनीतिक कार्यकाल में चल रही थी I उन्होंने कहा पूरा इलेक्शन मंदिर, मस्जिद और मंगलसूत्र जैसे चीजों पर लड़ा है वहीं राहुल गांधी ने चुनाव तक 4 हजार किलोमीटर तक पैदल यात्रा की, सामाजिक न्याय को मुद्दा बनाया, और जमीन से जुड़े मुद्दे पर बात की और जनता ने उन्हें स्वीकारा और इसलिए इतना बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है I साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश से एक बढ़ा संदेश मिला है और वो संदेश ये है की धर्म को, प्रभु श्री राम को बार बार राजनीति में घसीट कर लाने का काम नही होना चाहिए I <br /><br />#LokSabhaResults2024 #LoksabhaElection2024 #RaginiNayak #congress #RahulGandhi #INDIAlliance

Buy Now on CodeCanyon