Surprise Me!

Innova 8 के संस्थापक Ritesh Malik ने PM Modi को दी जीत की बधाई

2024-06-05 10 Dailymotion

इनोवा 8 के संस्थापक और उद्यमी रितेश मलिक ने कहा नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में उन्हें बहुत बहुत बधाई I हमारे स्टार्टअप दुनिया के ही बहुत महत्वपूर्ण है जब हम आने वाले पांच साल एक ऐसे पुरुष की लीडरशिप में काम करेंगे जो देश की टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को आगे बढा रहे हैं I उन्होंने कहा हमारा देश पिछले 10 सालों में बहुत आगे बढ़ा है I जिस तरह से हमारी इकोनॉमी ने भीषण आपदा के बावजूद इतने अच्छे से रिकवरी की है उसका सारा श्रेय ये स्टेबल मोदीजी की सरकार को जाता है I उन्होंने कहा हमारे आने वाले पांच साल बहुत ही अच्छे रहेंगे जिस तरीके से हम हर साल 25 से 20 करोड़ मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग करते हैं देश के अंदर और नए नए प्लेटफार्म से आने वाले समय में हमारा देश वापस से सोने की चिड़िया बनेगा<br /><br />#Innova8 #FounderRiteshMalik #PMModi #LokSabhaElection #ElectionResultes #TechnologyEcosystem #MobilePhoneManufacturing #IndianManufacturing #Manufacturing

Buy Now on CodeCanyon