Surprise Me!

NEET UG का रिजल्ट जारी, नवादा की अंकिता सिंह ने हासिल की AIR 10,000

2024-06-05 51 Dailymotion

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में विद्यार्थियों में शानदार प्रदर्शन किया है. इस कड़ी में नवादा की अंकिता सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 677 स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद अंकिता के परिजनों में खुशी देखने को मिल रही है और सभी उसे मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. अंकिता सिंह ने इस खुशी के मौके पर कहा, “बहुत खुशी हो रही है. लग रहा है कि मेरे पूरे परिवार का सपना पूरा हो गया है.” बेटी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए, अंकिता के पिता ने कहा, “मेरी बेटी ने आज मेरा सपना पूरा कर दिया है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं.”<br /><br /> #neetug #neetugresult #neetugresult2024 #neet2024 #nta #neet #air #neetugtopper #neettopper #news #results2024 #viralvideo<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon