Surprise Me!

डाक कर्मचारीे ने 20 लोगों के खातों से एक करोड़ 66 लाख रुपए की राशि निकाली

2024-06-06 41 Dailymotion

नैनवां के पोस्ट ऑफिस में खातों में जमा राशि निकालने वाले आरोपी कर्मचारी प्रांशु जांगिड़ द्वारा फर्जी बाउचर से खातेदारों की आरडी खातों से लोन उठाने के भी मामले सामने आए है। इससे पूर्व आरोपी कर्मचारी बीस लोगों के एमआईएस व एफडी खातों से एक करोड़ 66 लाख 85 हजार रुपए की राशि निकाले जाने की पुष्टि हुई है।

Buy Now on CodeCanyon