आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में एक बार फिर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे लोन की ईएमआई में भी कोई बदलाव नहीं होगा। आरबीआई के इस कदम पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुख्य अर्थशास्त्री और डीएसजी डॉ एसपी शर्मा ने कहा कि इस समय हमारे पास बहुत अच्छा आर्थिक बुनियादी ढांचा है और एक बार मुद्रास्फीति स्थिर हो जाने पर ये आगे बढ़ने और हमारे विकास को अगले स्तर तक मजबूत करने की असीम क्षमता प्रदान करेगा।<br /><br />#ReserveBankofIndia #RBI #MPC #economyofindia #monetarypolicycouncil #drspsharma #inflation