लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और अब कुछ दिन में देश में नई सरकार का गठन होने वाला है। निवेशकों, स्टार्टअप्स और बिजनेस जगत के दिग्गजों की ओर से लगातार नतीजों को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मोजो पीएमएस कंपनी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सुनील दमानिया ने कहा, "'महंगाई के कारण RBI ने रेट कट नहीं करने का फैसला किया है. एक बात जो भारत और अमेरिका में केंद्रीय बैंकों को परेशान कर रही है, वह है अर्थव्यवस्था की मजबूती, इसलिए दरों में कटौती की कोई जल्दी नहीं है।"<br /><br /><br />#electionresult #businesssector #chiefinvestmentofficer #investors #sharemarket #mojopms #pmmodi #businessnews
