Surprise Me!

कार पर सवार रेगिस्तान का जहाज... सड़क हादसे में गाड़ी का कांच तोड़ अंदर धंसा ऊंट, देखें VIDEO

2024-06-09 596 Dailymotion

हनुमानगढ़ क्षेत्र के भुकरका रोड पर लाईन होटलों के पास करीब सवा आठ बजे एक कार का एक्सीडेंट हो गया। कार एक ऊंट में जाकर लगी। कार चालक को अंधेरे के कारण सड़क पर दिखाई नहीं दिया जिस कारण ये घटना हुई। कार ऊंट के पिछले हिस्से से टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी जिसे ऊंट गाड़ी का बोनट व सीसा तोड़ते हुए अंदर धस गया। ऊंट आवारा था। चालक नोहर से होते हुए रावतसर को तरफ जा रहा था। चालक भगवान गांव का निवासी है। गनीमत रही कोई हादसे में कोई मौत नही हुई। जानकारी के अनुसार ऊंट गाडे से नही जुड़ा हुआ था। खबर लिखने तक ऊंट को गाड़ी से निकालने के प्रयास जारी थी।<br />

Buy Now on CodeCanyon