Surprise Me!

PM Modi के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे ‘मन की बात’ के ‘रीयल हीरो’

2024-06-09 13 Dailymotion

एनडीए को स्पष्ट जनादेश मिलने के बाद पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथग्रहण समारोह में शामिल होने देश-विदेश के विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों के साथ ही वे लोग भी पहुंचे हैं जिनका जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात में किया था। मैंगलोर से आईं अपर्णा अत्रेय ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान स्टोरी टेलिंग के जरिए लॉकडाउन में लोगों को कैसे सामाजिक रूप से मिलजुलकर रहा जाए इसको लेकर मन की बात के 69वें संस्करण में पीएम मोदी ने उनका जिक्र किया था। संतोष सिंह नेगी ने कहा कि वर्षा जल संरक्षण के लिए पीएम मोदी ने मेरा उल्लेख किया था जो 26 जून 2016 को प्रसारित हुआ था। मनोज बेंजवाल ने कहा कि मेरा नाम मोदी जी ने मन की बात के 89वें एपिसोड में लिया था। केदारनाथ धाम में प्लास्टिक के ढेर की सफाई के कारण पीएम ने उनका नाम लिया था। वडिपक्का रमेश ने कहा कि 58वें एपिसोड में पीएम मोदी ने उनका और उनके कुटुंब का नाम लिया था। मिलेट वुमेन ऑफ इंडिया शर्मिला ओसवाल ने कहा कि मन की बात के 97वें संस्करण में पीएम मोदी ने मोटे अनाज की फार्मिंग पर जोर दिया था जिसमें उनका नाम लिया गया। हरिप्रसाद ने कहा कि 95वें एपिसोड में मेरा नाम लिया था पीएम मोदी ने, मैंने जी-20 का लोगो हैंडलूम पर बनाया था जिसकी वजह से पीएम ने मेरा नाम लिया।<br /><br />#pmnarendramodi #pmmodioath #councilofministers #mannkibaat #covid #lockdown #pmmodioathtakingceremony

Buy Now on CodeCanyon