Surprise Me!

Jammu के जौहरी ने PM Modi के लिए शुद्ध चांदी से तैयार किया 3 किलो का कमल का फूल

2024-06-09 8 Dailymotion

बीजेपी से जुड़े जम्मू के जौहरी रिंकू चौहान ने रविवार को तीसरे कार्यकाल के लिए पद संभालने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उपहार के रूप में शुद्ध चांदी से पार्टी का प्रतीक 3 किलो का कमल का फूल तैयार किया है। रिंकू चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अनोखा उपहार देने का विचार उनके मन में तब आया जब बीजेपी सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने का अपना वादा पूरा किया और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया। उन्होंने कहा ''मैंने व्यक्तिगत रूप से कमल के फूल को चांदी से तैयार किया है और मैं उन्हें इसे भेंट करने का इंतजार कर रहा हूं।' मेरी आत्मा इसमें आराम करती है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री को यह उपहार पसंद आएगा क्योंकि वह मेरे लिए भगवान की तरह हैं।''<br /><br />#pmmodi #pmnarendramodi #lotus #silver #rinkuchauhan #pmmodioath #pmmodioathtakingceremony #pmmodiviralvideo #pmmodigifts #news #trendingnews #electionnews #viral

Buy Now on CodeCanyon