Surprise Me!

बैल को रेस्क्यू कर निकाला

2024-06-09 42 Dailymotion

उदयपुर. देवाली क्षैत्र के नीमच खेड़ा रोड के समीप मदार नहर में बैल फंस गया। राहगीरों ने इसे नहर में फंसे हुए देखा। पुष्कर परमार की सूचना पर एनिमल एड की टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू किया। परमार ने बताया कि नहर में चार दिन से बैल फंसा हुआ था। शनिवार शाम को दोनों टीम के सदस्यों कमलेश शर्मा, गोविंद गायरी, निखिल सिंह, मधु सिंह, दीपक नाथ एवं भव्यांश बागोरा ने काफी मशक्कत के बाद बैल का रेस्क्यू कर निकाला।

Buy Now on CodeCanyon