Surprise Me!

राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद East Delhi के सांसद Harsh Malhotra ने PM Modi का जताया आभार

2024-06-10 6 Dailymotion

पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कार्यभार संभाल चुके हैं। उनकी कैबिनेट में दिल्ली से एकमात्र सांसद हर्ष मल्होत्रा को जगह मिली है। पीएम मोदी की मंत्रिपरिषद में उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह देने के लिए हर्ष मल्होत्रा ने पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे मंत्रिपरिषद में जगह देने के लिए मोदी जी का बहुत बहुत धन्यवाद, जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसे मैं बेहतर ढंग से निभाऊंगा।<br /><br />#pmmodithirdtenure #delhi #harshmalhotra #modicabinet #councilofministers #delhinews #bjp #memberofparliament

Buy Now on CodeCanyon