Surprise Me!

कार्यभार संभालने के बाद PM Modi ने PMO के अधिकारियों-कर्मचारियों को किया संबोधित

2024-06-10 38 Dailymotion

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो 10 साल से मुझे झेल रहे हैं, कुछ लोग हैं जो अब झेलना शुरू करेंगे। कुछ लोग होंगे जो कहेंगे साहब अब बहुत हो गया तो जो जाना चाहते हैं उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं। जो मनभाव से पांच साल खप जाना चाहता है आइए निमंत्रण है। एक ही लक्ष्य नेशन फर्स्ट, एक ही इरादा 2047 तक विकसित भारत। मैं मेरी टीम से चाहता हूं 24/7 फॉर 2047।<br /><br />#pmmodi3.0 #pmmodicabinet #pmo #primeministersoffice #pmoofficers

Buy Now on CodeCanyon