Surprise Me!

Delhi Water Crisis के लिए Virendra Sachdeva ने Kejriwal के टैंकर माफिया को ठहराया कसूरवार

2024-06-10 8 Dailymotion

दिल्ली में पानी के संकट को लेकर हरियाणा पर मुनक नहर और यमुना के जरिए पानी मुहैया न कराने के आम आदमी पार्टी की सरकार के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार पानी को लेकर झूठ बोल रही है। हरियाणा दिल्ली को ज्यादा पानी दे रहा है। कल हरियाणा औऱ दिल्ली के अधिकारी मुनक नहर पर गए थे। जहां दोनों राज्यों के अधिकारियों ने माना कि हरियाणा दिल्ली को सरप्लस पानी दे रहा है। दिल्ली में पानी की दिक्कत केजरीवाल के टैंकर माफियाओं की वजह से है। दरअसल मुनक नहर के पास टैंकर माफिया का कब्जा है। वो लोग टैंकर भरकर ले जाते हैं।<br /><br />#Delhiwatercrisis #haryana #virendrasachdeva #delhibjp #aamaadmiparty #delhigovernment #munaknahar #Yamunariver

Buy Now on CodeCanyon