Surprise Me!

Kangana थप्पड़ कांड के बाद BJP सांसद Manna Lal Rawat को Social Media पर मिली जान से मारने की धमकी

2024-06-12 3 Dailymotion

कंगना रनौत थप्पड़ कांड का मामला अभी शांत ही नही हुआ था कि अब उदयपुर के नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में लिखा है कि कंगना की तरह तुम्हारा भी गेम बजाना पडेगा। यूट्यूब पर उनके एक इंटरव्यू के वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा है- इसका कंगना की तरह गेम बजाना पड़ेगा। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से उच्च स्तरीय कमेटी जांच में जुट गई है। इसको लेकर सांसद मन्ना लाल रावत ने एसपी को भी सूचना दी है। धमकी वाले कमेंट में लिखा है- कंगना रनौट की तरह गेम बजाना पड़ेगा। सांसद बना कर जनता ने गलती कर दी। वही इस मामले में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि मंगलवार देर रात मुझे किसी कार्यकर्ता ने इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को उदयपुर एसपी योगेश गोयल को पूरी जानकारी दी है। मन्ना लाल रावत ने कहा देश और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी है तो कुछ लोग बौखलाहट में ऐसा कर सकते हैं। इसके पीछे कुछ सिरफिरे हो सकते हैं। गंभीरता से इसकी जांच करनी होगी। इसमें धमकी देने वाले की आईडी सबके सामने है। मन्नालाल रावत की शिकायत के बाद अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।<br /><br />#MannaLalRawat #Kangana #udaipur #threats #bjp

Buy Now on CodeCanyon