Surprise Me!

RSS के मुखपत्र में Ajit Pawar को लेकर किए दावे पर Sanjay Raut ने दी प्रतिक्रिया

2024-06-13 7 Dailymotion

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने अजित पवार पर संघ की टिप्पणी और बीजेपी से उनके दूरी बनाने को लेकर कहा है कि महाराष्ट्र में आरएसएस ने कहा था कि शिवसेना से एलायंस नही टूटना चाहिए लेकिन सवाल है की क्या बीजेपी आरएसएस की बात मानती है ? आरएसएस ने बीजेपी को बढ़ाया नैतिक ताकत दी लेकिन 10 साल में बीजेपी ने सबसे पहले आरएसएस को खत्म किया। वहीं उद्धव ठाकरे के मणिपुर जाने पर राउत ने कहा कि मोहन भागवत भी तो मणिपुर नहीं गए, कश्मीर गए ? उम्मीद करते हैं आप जाएंगे क्योंकि ये देश की सुरक्षा का मामला है। इसके अलावा अजीत पवार की पत्नी को राज्यसभा भेजे जाने, अमोल कीर्तिकर द्वारा चुनावी नतीजों पर सवाल उठाने और कुवैत हादसे के साथ ही शशि थरूर के ट्वीट पर भी संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी।<br /><br />#Shivsenaubt #sanjayraut #rss #maharasthrapolitics #uddhavthackrey #mohanbhagwat #kuwaitincident #amolkirtikar #ajitpawar

Buy Now on CodeCanyon