Surprise Me!

NEET पर Supreme Court के फैसले से नाखुश दिखे छात्र, दोबारा परीक्षा की मांग

2024-06-13 6 Dailymotion

नीट परीक्षा मामले में अनियमितताओं को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द करके फिर नीट एग्जाम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद देश के एजुकेशन हब कोटा से नीट परीक्षा देने वाले छात्रों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। छात्रों का कहना है कि हमारे हिसाब से पूरे भारत में नीट का रीएग्जाम होना चाहिए क्योंकि ये स्कैम बहुत बड़े लेवल पर हुआ है। एक अन्य छात्रा ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले से बिल्कुल सहमत नहीं हैं, उन बच्चों का क्या होगा जो मेहनत करके 600 से ऊपर मार्क्स लाए हैं। एक छात्रा ने कहा कि अगली सुनवाई का इंतजार करते हैं फिलहाल तो इस फैसले से हम सहमत नहीं हैं। एक छात्र ने कहा कि रैंकिंग में गड़बड़ियां हुई हैं, ये सारा स्कैम पेपर लीक को दबाने के लिए इन्होंने ग्रेस मार्क सिस्टम यूज़ किया है।<br /><br />#neet #neetexam2024 #neetugresult #neetgracemarks #supremecourt #nta #supremecourtdecision

Buy Now on CodeCanyon