Surprise Me!

NEET में गड़बड़ी को लेकर IANS से बातचीत में Pawan Khera ने मोदी सरकार को घेरा

2024-06-14 3 Dailymotion

नीट के रिजल्ट को लेकर छात्र और विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन सरकार कह रही है कि परीक्षा में किसी तरह की धांधली नहीं हुई इस सवाल पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिना जांच किए उनको कैसे पता चल गया कि नीट परीक्षा में धोखाधड़ी नहीं हुई है तो फिर क्यों ग्रेस मार्क दिया गया। क्यों फिर कहा गया कि छात्रों को कम समय मिला था इसलिए उनको ग्रेस मार्क दिए गए और क्यों कल सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने जो कहा उस पर भी सवालिया निशान है आपने हर जगह झूठ का सहारा लिया अगर कोई गड़बड़ी नहीं हुई है तो 67 बच्चों को 720 में से 720 कैसे मिल गए। वहीं कुवैत अग्निकांड में भारतीयों की मौत और उनके शवों को भारत लाए जाने पर कांग्रेस के रुख के बारे में पूछे जाने पर पवन खेड़ा ने कहा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है जिसमें हमारे कई भारतीयों के नागरिकों की जलकर मौत हो गई है तमाम परिवारों को हृदय से संवेदना है। हम इस पर राजनीति न करना चाहते हैं और ना ही होनी चाहिए। हम सबको मिलकर उन परिवारों के लिए आगे क्या कदम उठाया जाए यह सोचना चाहिए।<br /><br />#Pawankhera #congress #neetresult #supremecourt #modigovernment #Kuwait #kuwaitfireaccident #neetgracemarks

Buy Now on CodeCanyon