Surprise Me!

BJP से Lok Sabha Speaker का पद मांगने पर JDU नेता KC Tyagi ने दी प्रतिक्रिया

2024-06-15 18 Dailymotion

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा है कि स्पीकर के पद को लेकर हमने कोई अपेक्षा नहीं की है और ना ही हमारे नेता या मुख्यमंत्री ने कभी स्पीकर पद को लेकर मांग की है हमारा समर्थन बीजेपी को है जो भी बड़ा घटक दल है स्पीकर उसी का बनता है और ना हमने मांग की है और ना ही आगे मांग करते हैं जो सत्ता पक्ष है वह जिसे स्पीकर बनाएगा हम उसका समर्थन करेंगे। इसके साथ ही खड़गे के बयान को लेकर KC त्यागी ने कहा है कि खड़गे तो हमेशा से ही बद्दुआ देते रहते हैं।<br /><br />#KCTyagi #jdu #loksabhaspeaker #nitishkumar #jantadalunited #bjp #nda #mallikarjunkharge

Buy Now on CodeCanyon