Surprise Me!

Jharkhand सरकार पर BJP ने लगाया ‘CWG Part 2’ घोटाले का गंभीर आरोप

2024-06-15 22 Dailymotion

बीजेपी ने झारखंड सरकार पर एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि झारखंड सरकार के खेल मंत्रालय ने कॉमनवेल्थ घोटाला पार्ट-2 किया है यानि खेल मंत्रालय ने भी ‘खेला’ कर दिया। राज्य के खेल निदेशालय ने पेट्रोल कार में डीजल डालने के बिल का भुगतान किया गया, बैट्री से संचालित ई रिक्शा में भी डीजल भरने के बिल का भुगतान किया गया। 19 हजार रुपए प्रति प्लेट की थाली ये लोग गटक गए। इनका पूरा चरित्र ही घोटालेबाजों का है और ये अलीबाबा 40 चोर वाला अलायंस है।<br /><br />#shehzadpoonawalla #bjp #jharkhand #jharkhandgovernment #jmm #indialliance #asianwomenhockeychampionship #scam

Buy Now on CodeCanyon