Surprise Me!

The name of Babri Masjid is also missing from NCERT's 12th book. Wrote, 'three dome structure' instead of mosque #ayodhya

2024-06-16 0 Dailymotion

Babri Masjid का नाम NCERT की 12वीं की किताब से भी गायब…. लिखा, मस्जिद की जगह ‘तीन गुंबद वाला ढांचा’ #ayodhya #rammandir #ncert #jaihindtimes <br /><br />Babri Masjid: NCERT कक्षा 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की किताब से बाबरी मस्जिद का नाम हटा दिया गया है। इस किताब में मस्जिद की जगह ‘तीन गुंबद वाला ढांचा’ लिखा गया है। वहीं 4 की जगह सिर्फ 2 पन्नों में अयोध्या (Ayodhya) का जिक्र किया गया है। किताब से बाबरी मस्जिद के अलावा, हिंदुत्व की राजनीति, 2002 के गुजरात दंगों और अल्पसंख्यकों से जुड़े कुछ चैप्टर हटा दिए गए हैं। अयोध्या वाले चैप्टर में बीजेपी की सोमनाथ से अयोध्या तक की रथ यात्रा, कार सेवकों की भूमिका, बाबरी मस्जिद ढहाने के बाद हुई हिंसा और राष्ट्रपति शासन के साथ ही बीजेपी की खेद वाली बातें शामिल हैं।

Buy Now on CodeCanyon