Surprise Me!

पानी की किल्लत को लेकर BJP का 'Matka-Phod' विरोध प्रदर्शन

2024-06-16 18 Dailymotion

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आज बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. आर के पुरम में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने AAP के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़क पर उतरकर विरोध जताया. और सरकार के खिलाफ मटका-फोड़ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल दिल्ली में पानी का संकट लगातार बढ़ रहा है जिसे लेकर तमाम इलाकों में पानी को लेकर हंगामा मचा हुआ है. दिल्ली की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है।<br />#delhiwatercrisis #bansuriswaraj #DelhiJalSankat #atishi #bjp #DelhiNews , #aamaadmiparty

Buy Now on CodeCanyon