Surprise Me!

Ukraine के लिए Switzerland की शांति वाली पहल पर क्या है एक्सपर्ट की राय ?

2024-06-16 19 Dailymotion

स्विट्जरलैंड ने 15-16 जून को यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। डिफेंस एक्सपर्ट और विदेशी मामलों के जानकार प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार पांडे ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्विट्जरलैंड सरकार ने कहा था कि वो यूक्रेन में शांति स्थापित करने के मकसद से जून में दो दिवसीय उच्च स्तरीय सम्मेलन की मेजबानी करेगी, हालांकि रूस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस पहल में हिस्सा नहीं लेगा। स्विट्जरलैंड ने जनवरी में कहा था कि वो यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के अनुरोध पर एक शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और तब से यूरोपीय संघ, जी 7 सदस्य देशों और चीन और भारत जैसे देशों के साथ बातचीत कर रहा है ताकि हिस्सा लेने में उनकी रुचि का पता लगाया जा सके।<br /><br />#Ukrainepeacesummit #switzerland #russia #foreignexperts #Ukrainianpresident #volodymyrzelenskyy #europianunion #g7summit

Buy Now on CodeCanyon