Surprise Me!

Jharkhand के Sahibganj में चौथी बरसी पर Galwan के शहीद को दी गई श्रद्धांजलि

2024-06-16 3 Dailymotion

लद्दाख की गलवान घाटी में 16 जून 2020 को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के दर्जनों जवान शहीद हुए थे। इनमें झारखंड के साहिबगंज जिले के डीहारी गांव के रहने वाले वीर सपूत कुंदन ओझा भी शामिल थे। आज शहीद कुंदन ओझा की चौथी बरसी है इसको लेकर उनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें साहिबगंज पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव , डीएफओ मनीष तिवारी के अलावा कई भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए। यहां सभी गणमान्य लोगों ने आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद को नमन किया।<br /><br />#GalwanValley #GalwanMartyrs #Laddakh #indiachinastandoff #galwanindiachinastandoff #lineofactualcontrol

Buy Now on CodeCanyon