Surprise Me!

Medak में गोरक्षकों पर लाठीचार्ज को लेकर Congress सरकार पर भड़के Raja Singh

2024-06-16 7 Dailymotion

तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद से बीजेपी के विधायक राजा सिंह को हिरासत में ले लिया जब वो मेदक जाने की कोशिश कर रहे थे। मेदक में बकरीद से पहले मवेशियों के परिवहन और बिक्री को लेकर तनाव की खबर है। मेदक की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राजा सिंह ने कहा कि मेडक में कार्यकर्ताओं को पता चला कि 100 गाय, बछड़े और बैल टीटीडी कल्याणम मंडपम के बैकसाइड में बंधे हुए हैं तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचित किया। पुलिसवालों ने गाय बैल को वहां पर बेरिकेड लगाकर बंद रखा लेकिन पुलिसवालों ने उन कसाइयों पर केस दर्ज नहीं किया। आज खुलेआम तेलंगाना में ये लोग गोवंश को बकरीद के संदर्भ में काटने के लिए ले जा रहे हैं। तेलंगाना पुलिस क्या कर रही है, मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं ? रेवंत रेड्डी आज क्यों सो रहा है ? जब कार्यकर्ता बोलते हैं तो उन पर लाठीचार्ज करती है। तेलंगाना में खुलेआम कांग्रेस सरकार कसाइयों का समर्थन कर रही है।<br /><br />#rajasingh #trajasinghvideo #bakrid #rajasinghvideo #gaurakshak #telangana #medak #telangananews<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon