Surprise Me!

Election के बाद पहली बार Varanasi में PM के दौरे पर Rupesh ने रेत में तस्वीर उकेर कर किया स्वागत

2024-06-17 17 Dailymotion

वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम बनने के बाद पहली बार बनारस आ रहे हैं जिसे लेकर काशी की जनता में काफी उत्साह है. पीएम मोदी के आगमन पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्र रूपेश सिंह ने एक बार फिर से नमो घाट पर रेत से पीएम मोदी की तस्वीर उकेरी है. जिसमें पीएम मोदी का वाराणसी आने पर स्वागत किया गया है. दरअसल लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी आ रहे है जिसके लिए वाराणसी की जनता जोर शोर तैयारियां कर रही है.<br /><br />#pmmodi #varanasi #Rupesh #MahatmaGandhiKashiVidyapeeth #banaras #LokSabhaelections #namoghat #sandart

Buy Now on CodeCanyon