Noida News: मुंबई में आइसक्रीम कोन में कटी उंगली निकलने के बाद अब नोएडा में आइसक्रीम के डिब्बे में कनखजूरा निकलने का मामला सामने आया है। सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने शनिवार सबुह आनलाइन डिलिवरी ऐप ब्लिंकिट से अमूल की ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी। महिला का दावा है कि जब उन्होंने डब्बा खोला तो उसमें कनखजूरा था।
