Surprise Me!

Delhi के Andrews Ganj इलाके में पीने का पानी न पहुंचने पर मचा हाहाकार

2024-06-20 15 Dailymotion

देश की राजधानी दिल्ली में इन दोनों पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है तस्वीर राजधानी दिल्ली के एंड्रयूज गंज इलाके में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है. एंड्रयू गंज के इंदिरा कैंप में इन दिनों पानी की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालात ये है की स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी दूर दूर से पानी लेकर आ रहे है। हालात ये है की लोगों अपने बच्चों के साथ रिक्शे पर पानी भरकर ले जाने को मजबूर हो गए हैं स्थानीय लोंग जल बोर्ड से पानी भरकर लाते हैं क्योंकि इलाके में पानी के टैंकर नहीं पहुंच पाता है जिसकी वजह से स्थानीय महिलाएं में काफी नाराज की है । <br /><br />#delhiwatercrisis #aap #latestnews #hindinews #indianpolitician <br />

Buy Now on CodeCanyon