Surprise Me!

Delhi में जानलेवा बनी गर्मी, श्मशान घाट पर बढ़ी शवों की संख्या

2024-06-20 2 Dailymotion

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जानलेवा साबित हो रहा है। दिल्ली के अलग अलग इलाकों से कई लोगों के शव बरामद हुए आशंका है कि इन सभी की मौत हीटवेव के कारण हुई है जबकि निगम बोध घाट पर भी बड़ी संख्या में शव पहुंच रहे हैं। दिल्ली के इस सबसे बड़े श्मशान घाटों में में से एक के इंचार्ज सुमन गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि निगम बोध घाट पर कल सबसे ज्यादा शव आए हैं इसकी एक वजह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में पड़ रही भयंकर गर्मी है। दिल्ली में निगम बोध घाट सबसे बड़ा श्मशान घाट है यहां एवरेज 50 से 60 की संख्या में प्रतिदिन शव आते हैं। सर्दियों में शवों की संख्या बढ़ती है क्योंकि उस दौरान बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी होती है। उस वक्त भी ज्यादा मौत होती हैं लेकिन इस बार जून के महीने में पहली तारीख से लेकर 19 जून तक तकरीबन 1100 शव आ चुके हैं और कोविड के बाद ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है। कोविड के दौरान जून महीने में शवों की संख्या 1500 थी। अभी इस महीने में 10 दिन बाकी हैं। यही सिलसिला रहा तो कोविड के आंकड़ों की बराबरी हो सकती है।<br /><br />#delhinews #delhiweather #nigambodhghat #delhiheatwave #deaths #delhiweatherreport

Buy Now on CodeCanyon