Surprise Me!

अर्थशास्त्री Dr SP Sharma ने कहा, ‘इस बार बजट में हो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर जोर’

2024-06-20 12 Dailymotion

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के मानसून सत्र में देश का पूर्णकालिक बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट को लेकर अर्थ जगत के तमाम दिग्गज भी अपनी राय रख रहे हैं और बजट को लेकर आशाएं भी जता रहे हैं। इसी कड़ी में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुख्य अर्थशास्त्री और डीएसजी डॉ. एसपी शर्मा ने कहा कि हमें अगले 5 से 6 वर्षों में जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी को मौजूदा 16% से बढ़ाकर 25% करना होगा। केंद्रीय बजट में विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि बढ़ती युवा आबादी के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।<br /><br />#UnionBudget2024-25 #financeminister #Nirmalasitharaman #unionbudget #phdchamberofcommerceandindustry #chiefeconomist

Buy Now on CodeCanyon