Surprise Me!

UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'देश के हर कोने में योग दिवस मनाया जा रहा है'

2024-06-21 7 Dailymotion

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी इंटरनेशनल योगा डे के रूप में मनाया जाता है. योग दिवस के अवसर पर प्रयागराज स्थित भारत स्काउट गाइड के मैदान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी योग किया। इस अवसर पर उन्होंने योग दिवस पर मौजूद लोगों को बधाई दी और कहा कि योग के जरिए हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। देश के हर कोने कोने में योग दिवस मनाया जा रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर के डल झील के किनारे योग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है। यह दिवस आज पूरे विश्व का दिवस बन गया है। उन्होंने कहा कि जो देश का सबसे पहला सुख है वह निरोगी काया है और इसमें योग का बड़ा योगदान है।

Buy Now on CodeCanyon