तमिलनाडु में नकली शराब पीने से 53 लोगों की मौत हो गई इसको लेकर सीएम स्टालिन और कांग्रेस की खामोशी पर निशाना साधते हुए आईएएनएस से बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इसके लिए डीएमके की सरकार जिम्मेदार है क्योंकि यह पहली बार नहीं हुआ है। 2023 में भी नकली शराब पीने से 23 लोगों की जान गई थी। तब भी बीजेपी ने तमिलनाडु इकाई ने दिखाया था कि डीएमके के नेता गोरखधंधा चला रहे थे। अब भी जो हत्या हुई है उसमें शराब का कारोबार पुलिस स्टेशन के पास खुलेआम चल रहा था। उस पर कोई कार्रवाई इसलिए नहीं की गई क्योंकि पुलिस प्रशासन और वहां के नेताओं की मिलीभगत से ये सब चल रहा है। इसके अलावा दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के अनशन में सिविल डिफेंस वालों के प्रदर्शन करने पर शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज एक्शन की जरूरत है तो आम आदमी पार्टी जिसकी सरकार 10 साल से दिल्ली में है, जिसके पास जल विभाग है, जिसके पास जल बोर्ड है, जिसके पास पानी की पाइपलाइन की देखरेख की जिम्मेदारी है वो अनशन कर रही है, एक्शन के बदले दोष दूसरों पर डाल रही है।<br /><br />#Shehzadpoonawalla #bjp #delhiwatercrisis #atishimarlena #civildefenceprotesters #tamilnadu #poisonousalcohol