Surprise Me!

परीक्षाओं को लेकर मचे बवाल पर Udit Raj ने कहा, ‘छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो’

2024-06-23 5 Dailymotion

नीट और नेट की परीक्षाओं को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि नीट में गड़बड़ी कोई पहली बार नहीं हुई है। एनडीए जितनी भी परीक्षा करवा रहा है उसमें बहुत पहले से गड़बड़ी होती आ रही है लेकिन यह तो बड़ा इत्तेफाक है कि इस बार मामला बड़ा हो गया तो इसलिए तूल पकड़ गया और बच्चों के भविष्य के साथ तो खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके साथ ही जो जांच एजेंसी है वह भी कुछ नहीं कर रही है। इससे पूरे मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए यह लगातार चौथी परीक्षा है जो रद्द की जा रही है। उदित राज ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के साथ मां की बात तो करते हैं लेकिन अब वह मां की बात क्यों नहीं कर रहे हैं जब छात्र परेशान हैं इतने सालों से मेहनत करने के बाद एक के बाद एक परीक्षाएं रद्द की जा रही हैं।<br /><br />#neetug #neetpg #neetscam #congress #uditraj #neetnews #netugc #netexamcancelled

Buy Now on CodeCanyon