Surprise Me!

Latur Police ने NEET Paper Leak मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज

2024-06-24 15 Dailymotion

नीट पेपर लीक मामले में कई अन्य लोगों का नाम सामने आया है पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए नांदेड़ एटीएस ने लातूर से संजय जाधव और जलील पठान को हिरासत में लिया था, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है लेकिन नांदेड़ जिले के देगलूर और दिल्ली से एक -एक व्यक्ति समेत चार लोगों पर देर रात मामला दर्ज किया गया। लातूर के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में जलील पठान को आया गया है, जानकारी के मुताबिक लातूर से जलील पठान को देर रात हिरासत में लिया गया था. <br /><br />#latur #neetscam #neet

Buy Now on CodeCanyon