Surprise Me!

World's Largest Election का बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न होना हर Indian के लिए गर्व की बात है : PM

2024-06-24 1 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, संसद का ये गठन भारत के सामान्य मानवी के संकल्पों की पूर्ति का है। नए उमंग नए उत्साह के साथ नई गति प्राप्त करने के लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। श्रेष्ठ भारत के निर्माण और विकसित भारत का लक्ष्य ये सारे सपने लेकर आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा, विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से, बहुत ही गौरवमयी तरीके से संपन्न होना, ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। करीब 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा यह चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण बन गया है की आजादी के बाद दूसरी बार किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने के लिए देश की जनता ने अवसर दिया है।<br /><br />#Pmnarendramodi #18thloksabha #parliamentmonsoonsession #loksabhamonsoonsession #parliamentsession #pmmodioath

Buy Now on CodeCanyon