18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. कई नए नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज शपथ ग्रहण की है. वहीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है 'INDI' गठबंधन के सांसदों ने सदन के बाहर मार्च निकाला. इस दौरान सांसदों के हाथ में संविधान की कॉपी भी थी. इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे.<br /><br />#kashivishwanathmandir #kashivishwanathcorridor #kashivishwanathtemple #varanasinews #kashivishwanathdham