Surprise Me!

VIDEO: महावतों ने दिया पशु-प्रेम का बड़ा संदेश, वीडियो देखकर आपकी भी आंखें हो जाएंगी नम

2024-06-25 103 Dailymotion

चेन्नई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें महावत तीन प्यारे हाथी के बच्चों के साथ बहुत आनंद के साथ खेल रहे है। वीडियो में दिख रहा है कि महावत अपने बच्चों की तरह ही हाथी के बच्चों का ख्याल रख रहे है। <br /><br />आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने हाल ही में मां से अलग हुए तीन प्यारे हाथी के बच्चों का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में तमिलनाडु के थेप्पाकाडु हाथी कैंप में अपने देखभाल करने वालों के पीछे-पीछे चलने वाले हाथी के बच्चे दिखाई दे रहे हैं, जो जानवरों और उनके महावतों के बीच बने खास बंधन को दिखाता है। यह वीडियो तमिलनाडु के थेप्पाकाडु हाथी शिविर में हाथी के बच्चे अपने प्यारे महावतों के साथ सुबह की सैर कर रहे हैं। शिविर हाल ही में परित्यक्त/अनाथ पाए गए तीन बच्चों की देखभाल कर रहा है। केवल 4-5 महीने के ये बच्चे अपनी मां के दूध के बिना बहुत कमजोर हैं, जो उनकी प्रतिरक्षा के लिए बहुत ज़रूरी है।

Buy Now on CodeCanyon