Surprise Me!

Delhi के New Ashok Nagar में पानी की भीषण किल्लत से त्राहिमाम कर रहे लोग

2024-06-25 12 Dailymotion

दिल्ली में पानी की किल्लत के कारण हाहाकार मचा हुआ है। न्यू अशोक नगर इलाके की जनता बेहद परेशान है। न्यू अशोक नगर में पानी की समस्या विकराल रूप लेती नजर आ रही है। दैनिक कार्य को करने के लिए यहां के निवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। निवासियों का कहना है कि सरकारी पाइपलाइन से पानी नहीं आता है। आता भी है तो सिर्फ आधे घंटे के लिए ही आता है। वहीं कुछ महिलाओं ने बताया कि पानी की कमी से हम बहुत परेशान हैं और सिर्फ टैंकर के भरोसे ही हमारा जीवन चल रहा है। न्यू अशोक नगर इलाके के निवासियों ने बताया कि हर साल गर्मियों में यही समस्या रहती है। लोगों ने कहा कि हम जब नेताओं और आला अधिकारियों के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं तो हमें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कार्रवाई नहीं होती। नागरिकों की समस्या बेहद चिंताजनक है। सरकार को जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और इन लोगों को पानी मुहैया कराना चाहिए।<br /><br />#Delhiwatercrisis #delhinews #newashoknagar #delhiwaterscarcity #newashoknagarwatercrisis

Buy Now on CodeCanyon