राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के पेंशन लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी। सीएम शर्मा ने करीब 88 लाख लाभार्थियों के खाते में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी की जहां सरकार होती है वहां अपने संकल्प पत्र को पूरा करने का काम करती है। आज हमने झुंझुनू की धरती से राजस्थान के 88 लाख से ऊपर उन सभी बुजुर्गों को, दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का काम किया है। हमने पहली बार में जो 1000 रुपए थे उससे 1150 रुपए बढ़ाकर 1037 करोड़ रुपए से ऊपर दिया है।<br /><br />#bhajanlalsharma #rajasthancm #cmbhajanlal #rajasthannews #pension #bhajanlalsharmapension