Surprise Me!

वकील Surinder Pal Bakshi ने धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी रिपोर्ट को बताया ‘शर्मनाक’

2024-06-28 9 Dailymotion

अमेरिका के विदेश विभाग ने साल 2023 के लिए दुनिया में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत को कटघरे में खड़ा करते हुए यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली भाषा बढ़ी है। उनके घरों और पूजा स्थलों को तोड़ने की घटनाएं बढ़ी हैं। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में वकील सुरेंद्र पाल बक्शी ने कहा कि अमेरिका की ये रिपोर्ट शर्मनाक है। आप किसी एक या दो घटना के आधार पर पूरे देश के लिए ऐसी रिपोर्ट कैसे बना सकते हो। इस वक्त हमारे देश का स्वर्णिम काल चल रहा<br /><br />#Americanreport #religiousfreedom #usstatedepartment #religiousfreedomreport #usonindiasreligiousfreedom #indiausties #antonyblinken #indianminorities

Buy Now on CodeCanyon