पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आईएएएनएस से खास बातचीत में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 5 महीने बाद जमानत मिलने पर कहा कि आप जबरदस्ती किसी को जेल भेजेंगे, कानून नाम की चीज नहीं रहेगी। हेमंत सोरेन ना डरेगा ना झुकेगा और ना वो थकेगा चाहे आप जितना भी डरा लो, बहुत मजबूती के साथ सरकार फिर आएगी। वहीं दिल्ली में जलभराव की समस्या पर पप्पू यादव ने कहा कि पेपर लीक फिर छत लीक, सब लीक, एयरपोर्ट लीक सब जगह सिर्फ लीक ही लीक..अब केंद्र सरकार की स्थिति आप देख लो। अब तो अरविंद केजरीवाल जी पर भी सवाल खड़े होंगे।<br /><br />