Surprise Me!

Sonia Gandhi के लेख पर BJP प्रवक्ता Prem Shukla ने साधा निशाना

2024-06-29 8 Dailymotion

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के एक निजी समाचार पत्र के लिए लिखे गए लेख में पीएम मोदी पर निशाना साधने के मुद्दे पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी आज भी विकृत मानसिकता की शिकार हैं। बंगाल में उनके इंडी अलायंस के पार्टनर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की एक मुस्लिम कार्यकर्ता को नंगा करके सड़क पर इसलिए घसीटा क्योंकि उसने बीजेपी के समर्थन में मतदान किया। इस पर सोनिया गांधी मौन साध लेती हैं। सिख दंगों के दौरान हिटलर की वृत्ति को दोहराने का काम इन्हीं सोनिया गांधी के पति ने किया।<br /><br />#soniagandhiarticle #soniagandhi #congress #bjp #premshukla #pmnarendramodi #electionresult

Buy Now on CodeCanyon