Surprise Me!

“Rohit और Virat को T20 खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा”, संन्यास पर बोले Kirti Azad

2024-06-30 7 Dailymotion

भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 विश्व कप को अपने नाम कर लिया है। भारत की जीत पर पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि यह बहुत अच्छी जीत है। पूरी टीम बहुत अच्छा खेली। दुख सिर्फ इस बात का है कि मैं रोहित और विराट को T20 खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा। उन्होंने कहा यह पूरी तरह से उनका फैसला है। वे तय करते हैं कि वे कब संन्यास लेंगे। उन्होंने आगे कहा, सूर्य कुमार यादव का कैच मैच का टर्निंग पॉइंट था। जिस समय कैच लिया गया वह भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय था।<br /><br />#T20worldcup2024 #T20WorldCup2024Final, #IndiaWonWorldCup #KirtiAzad

Buy Now on CodeCanyon