Surprise Me!

West Bengal के Chopra में हुई घटना की Governer CV Anand Bose ने की निंदा

2024-07-01 7 Dailymotion

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के चोपड़ा ब्लॉक में बीच सड़क पर महिला को निर्वस्त्र कर पीटे जाने का मामला गरमाता जा रहा है। चोपड़ा में एक पुरुष के साथ भी मारपीट की गई थी। अब इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि बंगाल की सड़कों पर खून-खराबा हो रहा है। मौत का नंगा नाच देखने को मिल रहा है। इन दिनों पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में मैं क्या देख रहा हूं-सड़कों पर हत्याएं और खून-खराबा। कल हमने जो देखा, वह सबसे अमानवीय दृश्य था। एक असहाय महिला को लोगों के सामने पीटा जा रहा था। क्या यहां पुलिस बल है ? हां, है, लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि पुलिस कौन है और चोर कौन है। पुलिस बल के ही एक हिस्से में अपराधीकरण हो रहा है।<br /><br />#Chopra #evilbeast #WestBengalgoverner #Bengalgoverner #cvanandbose

Buy Now on CodeCanyon