Surprise Me!

जैसलमेर में उत्साह के साथ किया पौधरोपण

2024-07-01 346 Dailymotion

पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में सोमवार का दिन आमदिनों से जुदा नजर आया। यहां युवाओं में उत्साह दिखा तो मन में दृढ़ संकल्प, आंखों में रेगिस्तान को हरा भरा करने का संकल्प और हाथों से कल्पना को साकार करने की धुन...। हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत जिला मुख्यालय सहित पोकरण व रामदेवरा क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पौधरोपण को लेकर उत्साह व जज्बा दिखा तो रोपे गए पौधों को संरक्षित रखने व उनकी सार-संभाल करने का दृढ़ संकल्प भी देखने को मिला। स्वर्णनगरी में स्थानीय सार्वजनिक संत नामदेव उद्यान में नामदेव छीपा समाज की ओर से हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। उद्यान में राज्य वृक्ष खेजड़ी, बरगद, पीपल, गुलमोहर एवं नीम आदि के पौधों का रोपण किया गया।

Buy Now on CodeCanyon