Surprise Me!

TMC Govt की नाक के नीचे तालिबानी स्टाइल में इंसाफ देने का काम होता रहा : Shehzad Poonawalla

2024-07-02 14 Dailymotion

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पश्चिम बंगाल से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें तालिबानी स्टाइल में इंसाफ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा इस ताजमुल हक का पहला वीडियो भी देश के सामने आया था. लगातार पश्चिम बंगाल सरकार की नाक के नीचे इस प्रकार का जो तालिबानी स्टाइल का इंसाफ देने का काम है वो लगातार होता रहा. उन्होंने कहा इस वीडियो में भी एक महिला को बुरी तरह से पीटा जा रहा है परंतु इस पर कार्रवाई करने के बजाय टीएमसी के विधायक हमीदुर रहमान ने कहा मुस्लिम राष्ट्र में ऐसी चीजें होती हैं उन्होंने कहा महिला चरित्रहीन थी और इस पूरे मामले पर प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका चतुर्वेदी, आदि सहित इंडी गठबंधन के नेताओं ने चुप्पी साध ली है<br /><br />#ShehzadPoonawalla #TMCGovt #BJP #WestBengal #Muslimnation #Indialliance #PriyankaVadra #RahulGandhi #SoniaGandhi #PriyankaChaturvedi

Buy Now on CodeCanyon